सलमान खान की आने वाली सिकंदर का टीज़र आ गया है और वो मार्च के अंत मे रिलीस होने वाली है। लेकिन इसी के साथ साउथ के सुपर स्टार अजित की फ़िल्म “गुड बैड अग्ली” का टीज़र भी आ गया है और ये ये एक पैन इंडिया फ़िल्म है। अजित की ये फ़िल्म अप्रैल में रिलीस होने वाली है।
सलमान खान की फ़िल्म सिकंदर का टीज़र देखने के बाद लग रहा था कि ये मूवी धमाका करने वाली है क्योंकि इसमें सलमान खान का खूब एक्शन देखने को मिला और फैंस भी काफी खुश थे इस फ़िल्म को लेकर की ये फ़िल्म तबाही मचाने वाली है। लेकिन सलमान खान की फ़िल्म सिकंदर का टीज़र आने के अगले ही दिन साउथ के सुपरस्टार अजित की फ़िल्म “गुड बैड अग्ली” का टीज़र भी रिलीस हो गया।

इस टीज़र को देखने के बाद क्रटिक्स भी ये कहने लगे है कि अजित की फ़िल्म रिलीस होने के बाद सिकंदर का दबदबा खत्म होने वाला है। दोनों ही फ़िल्म के टीज़र को यूट्यूब पर मिलियन्स में व्यूज मिले है। लेकिन फिर भी व्यूज के मामले में अजित आगे निकल गए है।
सिकंदर फ़िल्म का टीज़र 27 फरवरी को आया था और उसे अभी तक 31.9 मिलियन्स और 606K लाइक्स मिल चुके है। वहीं दूसरी तरफ “गुड बैड अग्ली” फ़िल्म का टीज़र 28 फरवरी को रिलीस हुआ था और उसे अभी तक 32.5 मिलियन्स व्यूज और 826K लाइक्स मिल चुके है।
अजित की फ़िल्म का टीज़र देखने के बाद लगता है कि ये एक एक्शन मूवी है और ये हमने टीज़र में देखने को भी मिलता है। इस फ़िल्म का एक डायलॉग काफी जबरदस्त है जिसमें अजित कहता है “कोई फर्क नई पड़ता हाऊ गुड यु आर, ये दुनिया तुम्हें बैड बना ही देती है।” वैसे अजित को मूवीज़ हमेशा से ही सुपर रहती है येभी बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने वाली है।