Mission: Impossible – The Final Reckoning Box Office Collection: टॉम क्रूज की मूवी ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

Mission: Impossible – The Final Reckoning Box Office Collection: मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की आखिरी मूवी रिलीस हो गयी है और इसने पहले दिन अच्छी ओपनिंग की है। ये मूवी मोस्ट अवेटेड मूवी थी जिसका इंतज़ार सभी को काफी समय से था। आइए जानते है मिशन इम्पॉसिबल ने कितना कलेक्शन किया है।

मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग मूवी भारत मे 17 मई को भारत में रिलीस हुई है और पहले दिन ही इसने शानदार कलेक्शन किया है। ये एक हॉलीवुड मूवी है और मिशन इम्पॉसिबल मूवी सीरीज का हिस्सा है। मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग मूवी 2023 में आई मिशन: इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग का दूसरा पार्ट है। अगर इसकी कहानी को अच्छे से समझना है तो आप पहले 2023 वाली मूवी को देख लीजिए जो इसका पहला पार्ट था।

इस मूवी में हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज है जो अपनी शानदार एक्टिंग और स्टंट्स के लिए जाने जाते है। इस मूवी को क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी भी उसी ने लिखी है। इस मूवी में टॉम क्रूज के अलावा, हेले एटवेल, एंजेला बैसेट, साइमन पेग, विंग रैम्स और हेनरी चेर्नी भी नज़र आने वाले है।

अगर इसके बजट की बात की जाए तो ये मूवी 900 मिलियन डॉलर में बनी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग मूवी ने पहले दिन भारत में 17.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं दूसरे दिन यानी रविवार को ये पोस्ट लिखे जाने तक 0.69 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस मूवी ने अभी भारत मे कुल 18.14 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।