Bhairavam Box Office Collection: साउथ मूवी भैरवम बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई। ये मूवी अपना बजट निकालने में भी कामयाब नहीं हो पाई। इस मूवी में तीन दमदार एक्टर होने के बावजूद भी दर्शकों को अट्रैक्ट नहीं कर पाई। आआये इस पोस्ट में जानते है भैरवम मूवी ने लाइफ टाइम बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।
भैरवम मूवी थिएटर में 30 मई को रिलीस हुई थी। इस मूवी को शुरुवात तो अच्छी मिली लेकिन ये ज्यादा टाइम बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई। इस मूवी को विजय कनकमेडला ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसमें साईं श्रीनिवास बेल्लमकोंडा, नारा रोहित, मनोज कुमार मांचू, अदिति शंकर और दिव्या पिल्लई लीड रोल में नज़र वाले है।
अगर इसकी कहानी की बात की जाए तो इसमें तीन दोस्तों की कहानी की कहानी को दिखाया गया है और पूरी मूवी उन्हीं के इर्द-गिर्द ही घूमती है। ये एक एक्शन मूवी है जिसमें हमें काफी एक्शन देखने को मिलता है। इस मूवी को 10 में से 8.3 IMDB रेटिंग मिली है। लेकिन ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ का आंकड़ा भी टच नहीं कर पाई।
भैरवम मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार लाइफटाइम 15.82 करोड़ का कलेक्शन किया है। अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो इस मूवी ने दुनियाभर में 16.42 करोड़ का कलेक्शन किया है। भैरवम मूवी 19 करोड़ के बजट में बनी है लेकिन ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट भी नहीं निकाल पाई।