Game Changer Box Office Collection: साउथ के सुपर स्टार राम चरन की नई फिल्म गेम चेंजर थिएटर में रिलीस हो गयी है और अच्छी कमाई भी कर रही है। इस फ़िल्म ने पुष्पा की टेंशन भी बड़ा दी है क्योंकि इसके रिलीस होने से उनकी कमाई पर भी असर पड़ने वाला है। वैसे गेम चेंजर के साथ सोनू सूद की फतेह भी रिलीस हुई है।
गेम चेंजर फ़िल्म साउथ के सुपरस्टार राम चरन की मूवी है। इससे पहले उनकी फिल्म RRR ने लोगों के दिलों पर अच्छी शाप भी छोड़ी थी। राम चरन की फ़िल्म RRR का एक गाना नाटू-नाटू ऑस्कर भी जीत चुका है। इसलिए राम चरन की इस फ़िल्म का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार भी था।
ताम चरण की गेम चेंजर सिनेमाघरों में 10 जनवरी यानी शुक्रवार की रिलीस हुई थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार गेम चेंजर ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जिसमें से 41.25 करोड़ तेलगु में, 2.12 करोड़ तमिल में, 7.5 करोड़ हिंदी में 0.1 कन्नड़ में और 0.03 करोड़ मलयालम भाषा मे कमाई की है।
दूसरे दिन इस फ़िल्म ने 21.5 करोड़ का कलेक्शन किया है और इसके कलेक्शन में लगभग 57% की गिरावट देखने को मिली है। अब देखना है कि ये फ़िल्म तीसरे दिन यानी रविवार की कितना कलेक्शन कर पाती है। वैसे रविवार को अभी तक इस फ़िल्म ने 1.46 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और ये आंकड़े अभी और भी बढ़ने वाले है।