Hit The Third Case Box Office Collection: नानी की फ़िल्म “हिट द थर्ड केस” बॉक्स आफिस पर दस्तक दे चुकी है और जबरदस्त कमाई भी कर रही है। इससे पहले भी इसकी दो फ़िल्म आ चुकी है और ये इनकी तीसरी फिल्म है। अब जानते है कि ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर रही है।
साउथ सुपरस्टार नानी की फ़िल्म “हिट द थर्ड केस” बॉक्स ऑफिस पर 1 मई को रिलीस हुई थी। इस फ़िल्म में नानी के साथ विजय सेतुपति और श्रीनिधि शेट्टी भी है। इस फ़िल्म को शैलेश कोलानू ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी भी उन्हीं ने लिखी है। नानी की इस फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद किया जा रहा है और ये बहुत अच्छी कमाई भी कर रही है।
नानी की इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन 21 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसमें से 20 करोड़ तेलगु भाषा से कमाई की है। इस फ़िल्म का ज्यादा कलेक्शन तेलगु भाषा से ही आया है क्योंकि ये एक तेलगु फ़िल्म है। अगर दूसरे दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो इसकी कमाई में 50% की गिरावट देखने को मिली यानी कि दूसरे दिन 10.5 करोड़ का कलेक्शन किया।
तीसरे दिन इस फ़िल्म ने 9.62 करोड़ का कलेक्शन किया है। हर दिन इस फ़िल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है।इस फ़िल्म को हिंदी भाषा मे भी रिलीस किया गया है लेकिन हिंदी में इस फ़िल्म ने बहुत कम कमाई की है। चौथे दिन यानी रविवार को इस फ़िल्म को छुट्टी का कुछ फायदा मिल सकता है। ये पोस्ट लिखे जाने तक चौथे दिन इसने 0.23 करोड़ की कमाई कर ली है। अभी तक हिट द थर्ड केस ने 41.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।