2025 में साउथ के 2 सुपरस्टार होंगे आमने सामने, बॉक्स ऑफिस पर होगा महासंग्राम

2025 में साउथ के 2 बड़े सुपर स्टार आमने सामने होने वाले है यानी कि एक ही दिन 2 बड़े स्टार की फिल्में रिलीस होने वाली है। दोनों ही साउथ के बड़े स्टार है और दोनों का अपना एक स्टारडम है। साउथ की दो बड़ी फिल्में The Raja Saab और Toxic दोनों ही फिल्में एक दिन रिलीस होने वाली है। इसलिए बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचने वाला है।

The Raja Saab साउथ के सुपर स्टार प्रभास की आने वाली अगली फिल्म है जोकि रोमांटिक, कॉमेडी और हॉरर फिल्म है। इस फ़िल्म कुछ कुछ गलिपम्स 29 जुलाई को शेयर की गई और इसके साथ ही इसकी रिलीस डेट को भी आ गयी है। सुपर स्टार प्रभास की फ़िल्म 20 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीस होने वाली है।

इसी दिन KGF स्टार यश की फ़िल्म Toxic भी रिलीस होने वाली है। लेकिन टॉक्सिक की रिलीस डेट The Raja Saab से पहले आयी है। KGF के बाद यश की के पहली बड़ी फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ा हल्ला करने वाली है। वैसे KGF के बाद यश की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा बढ़ गयी है। इसलिए उनके फैंस को इस फ़िल्म से बहुत उमीदें भी है।

वहीं दूसरी तरफ प्रभास लगातर अपनी 2 सुपरहिट फिल्में दे चुके है। प्रभास की सालार ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। इसके अलावा कल्कि 2898 AD जो बॉक्स ऑफिस पर अभी भी चल रही है। कल्कि ने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और अभी भी ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर चल रही है।

प्रभास की कल्कि ने रविवार को 4 करोड़ और सोमवार को 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस फ़िल्म ने इंडिया में टोटल 633.25 करोड़ की कमाई कर ली है और दुनियाभर में ये आंकड़ा 1000 करोड़ से ऊपर का है। अब देखना है कि प्रभास की आने वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है। इसके साथ ही यश की टॉक्सिक भी आने वाली है और भी फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है।

प्रभास की The Raja Saab और यश की Toxic दोनों ही फिल्में एक दूसरे से बहुत अलग है। प्रभास की फ़िल्म रोमांटिक, कॉमेडी और ड्रामा वाली हिने वाली है। लेकिन दुसरी तरफ यश की फ़िल्म KGF की तरह ही एक्शन मास मसाला वाली होने वाली है जोकि टॉक्सिक के पोस्टर में दिखता भी है। इसलिए ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हो सकती है।

Leave a Comment