Kannappa Box Office Collection: कन्नप्पा ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीस के पहले दिन कमाए इतने करोड़

Kannappa Box Office Collection: साउथ मूवी कन्नप्पा थिएटर में दस्तक दे चुकी है। इस मूवी में साउथ के सुपरस्टार सितारों के साथ बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार भी नज़र आने वाले है। इस पोस्ट में जानते है कन्नप्पा ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितना कलेक्शन किया है।

कन्नप्पा थिएटर में आज यानी 27 जून 2025 को रिलीस हुई है। इस मूवी को मुकेश कुमार सिंह ने डायरेक्ट किया है। इसकी कहानी विष्णु मांचू ने लिखी है और वो इस मूवी में लीड रोल में भी नज़र आने वाले है। इसके अलावा कन्नपा में प्रभास, अक्षय कुमार, मोहनलाल, काजल अग्रवाल, प्रीति मुकुंदन, आर सरथकुमार, और मोहन बाबू अहम भूमिका में नज़र आने वाले है।

कन्नप्पा एक माइथोलॉजीकल डिवोशनल मूवी है और इस मूवी को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ये मूवी साउथ के दिग्गज स्टार प्रभास और मोहनलाल जैसे एक्टरों से सजी है। खास बात ये है कि ये दोनों स्टार इस मूवी को बिल्कुल फ्री में कर रहे है यानी कि उन्होंने इस मूवी के लिए कोई फीस नहीं ली है।

अगर कन्नप्पा के बजट की बात की जाए तो ये मूवी 200 करोड़ के बजट में बनी है। इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर शुरुवात तो अच्छी मिली है अब देखना है कि ये कितने दिनों में अपना बजट निकाल पाती है। कन्नपा ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ये पोस्ट लिखे जाने तक 7 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।