Marvel ने अनाउंस कर दी तीन बड़ी फिल्में, रॉबर्ट डॉनी जुनियर की वापसी

Marvel ने अपनी तीन बड़ी फिल्मों को अनाउंस कर दिया है और ये तीनों ही फिल्में हमेशा से ब्लाकबस्टर रही है। इसके साथ ही मार्वल ने एक बहुत बड़ी अनाउंसमेन्ट कर दी है। हम सबके फेवरेट रॉबर्ट डॉनी जुनियर की MCU में वापसी हो गयी है। लेकिन वो इस बार आयरन मैन के रूप में नहीं बल्कि किसी नए रूप में दिखने वाले है और ये पहले से भी ज्यादा एक्साइटड होने वाला है।

मार्वल ने हाल ही में अपनी नई फिल्म डेडपूल एंड वुल्वरीन को रिलीस किया है जो दुनियाभर में बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही है। इसी के साथ ये फ़िल्म बहुत ही ज्यादा शानदार है क्योंकि इसमें लोगन की वापसी हो गयी है। वैसे तो वो मर गए थे जैसे कि हम सब ने उनकी पिछली फिल्म में देखा था। लेकिन अब वो कैसे वापिस आए इसके लिए थिएटर में जाइये और इस शानदार फ़िल्म को देखिए।

अब बात करते है कि MCU की वो कौन सी तीन फिल्में है जो आने वाली है। मार्वल ने इन तीनों फ़िल्म की रिलीस डेट भी बता दी है तो हमें बस इनका इंतज़ार करना है। इनकी पहली फ़िल्म Fantastic 4 है जो 2025 जुलाई 2025 को थिएटर में रिलीस होने वाली है। इस फ़िल्म के पहले पॉर्ट भी काफी मजेदार रहे है अब देखना है इसमें वो क्या नया करते है।

Avengers Doomsday
Avengers Doomsday

मार्वल की दूसरी फ़िल्म Avengers Doomsday है जो मई 2026 में रिलीस होने वाली है। ये अवेंजर्स फ़िल्म का अगला पॉर्ट है जो पहले से भी ज्यादा इंटरस्टिंग होने वाला है। क्योंकि इस फ़िल्म में हमें एक नया करेक्टर डॉक्टर धूम देखने को मिलना वाला है। लेकिन इसके लिए हमें थोड़ा सा ज्यादा इंतज़ार करना होगा।

इस फ़िल्म में Dr. Dhoom का करेक्टर रॉबर्ट डॉनी जुनियर प्ले करने वाले है। अवेंजर्स की पिछली फिल्म Infinity Wars में रॉबर्ट डॉनी जुनियर मर गए थे। जिससे कि उनके फैन्स को काफी बुरा लगा था। शायद इसी को देखते हुए उनकी फिर से वापसी की गई है। लेकिन इस बार वो कुछ अलग रूप में दिखने वाले है और आने वाले समय मे उनके ऊपर अलग से फ़िल्म बन सकती है।

जैसा कि पहले आयरन मैन मूवीज थी वैसे ही हमने Dr. Dhoom फ़िल्म भी देखने को मिल सकती है। क्योंकि MCU में जब भी कोई नया करेक्टर आता है उसकी एक अलग दुनिया जरूर होती है। ये देखना भी काफी दिलचस्प रहेगा कि मार्वल Dr. Dhoom फ़िल्म को कैसे बनता है या फिर रॉबर्ट डॉनी जुनियर Dr. Dhoom कैसे बने।

अब बात करते है इनकी तीसरी फिल्म की जो Avengers का ही अगला पॉर्ट होने वाली है। इस फ़िल्म का नाम Avengers Secret Wars होने वाला है और ये मई 2027 को रिलीस होगी। मार्वल ने अवेंजर्स की दो मूवीज को एक साथ अनाउंस कर दिया है। लेकिन इन दोनों ही फिल्मों के लिए हमें एक लंबा इंताजर करना होगा।

Leave a Comment