Raayan तमिल के सुपरस्टार धनुष की लेटस्ट फ़िल्म है जो 26 जुलाई को सिनेमा में रिलीस हुई और इस फ़िल्म ने धमाकेदार ओपनिंग के साथ एंट्री करी है। कुछ फिल्में थिएटर में हल्ला मचाकर रिलीस होती है लेकिन फिर भी कमाई नहीं कर पाती है। लेकिन साउथ की फिल्मों का सीन ही कुछ अलग होता है ये चुपके से रिलीस होती है और बॉक्स ऑफिस पर आते ही तहलका मचा देती है।
अभी बॉक्स ऑफिस पर बहुत सी फिल्में चल रही है जिनमें कल्कि 29898 AD, सरफिरा और हिंदुस्तानी जैसी फिल्में थिएटर में चल रही है। इसके अलावा हॉलीवुड फिल्म डेडपूल एंड वुल्वरीन भी थिएटर में अपना जलवा दिखा रही है जो कि एक नेक्स्ट लेवल की फ़िल्म है। इतनी सब फिल्मों के बावजूद Raayan ने जबरदस्त ओपनिंग करी है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार धनुष की फ़िल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 13.65 करोड़ की ओपनिंग करी है। इस फ़िल्म ने तमिल में 11.85 करोड़, तेलगु में 1.6 करोड़ और हिंदी में 0.2 करोड़ की कमाई करी है। पहले ही दिन इस फ़िल्म से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और अच्छे रिव्यु भी आ रहे है। वीकेंड पर ये फ़िल्म और भी ज्यादा की कमाई कर सकती है।
इससे पहले धनुष की फ़िल्म कैप्टेन मिलर आयी थी जिसमे वो एक पिछड़े गांव में रहता है। यह कहानी आज़ादी से पहले की है और बाद में वो एक फ्रीडम फाइटर बन जाता है, उस फ़िल्म की कहानी इसी के इर्द गिर्द घूमती है। जबकि Raayan की कहानी कुछ और ही है और ये एक एक्शन, ड्रामा फ़िल्म है।
Raayan फ़िल्म को धनुष ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है। वहीं इसमें हीरो के रोल में भी धनुष ही है। इसके अलावा संदीप किशन, कालिदास जयाराम, प्रकाश राज, दुशरा विजयन, अपरना बालामुरली और वारालक्ष्मी भी मुख्य भूमिका में है। इस फ़िल्म की प्रोडक्शन कंपनी सन पिक्चर्स है और इसे प्रोड्यूस कलानीथी मारन ने किया है।
अगर आपने रायन का ट्रेलर देखा है तो इससे आपको पता चल गया होगा कि इस फ़िल्म में आपको खुब एक्शन देखने को मिलने वाला है। मैं यहां पर कोई स्पॉइलर तो नहीं देना चाहता लेकिन इतना जान लीजिए कि इस फ़िल्म में हीरो की फैमिली को मार दिया जाता है और फिर वो उसी का बदला लेता है। अब उन्हें क्यों मारा जाता है और वो इसका बदला कैसे लेता है ये आपको फ़िल्म देखकर पता चल जाएगा। ये एक बेस्ट फ़िल्म है और साउथ का सिनेमा कभी भी हमें निराश नहीं करता है।