Raid 2 Box Office Collection: अजय देवगन की फ़िल्म राइड 100 करोड़ क्लब में शामिल, छप्परफाड़ कमाई का सिलसिला जारी

Raid 2 Box Office Collection: अजय देवगन की फ़िल्म रेड 2 बॉक्स आफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है और 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इस फ़िल्म की छप्परफाड़ कमाई का सिलसिला अभी भी जारी है और बहुत अच्छी कमाई कर रही है। आइए जानते है इस फ़िल्म ने अभी तक कुल कितनी कमाई कर ली है।

रेड 2 फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर 1 मई को रिलीस हुई थी और बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ये फ़िल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गयी है और इसकी कमाई अभी भी जारी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रेड फ़िल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 112 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।

रिलीस के पहले दिन इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 19.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अगर पहले वीकेंड की बात की जाए तो इसने 95.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दुसर हफ्ते भी इसका शानदार प्रदर्शन जारी है, 10वें दिन यानी शनिवार को इस फ़िल्म ने 8.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। रविवार को ये आंकड़े बढ़ सकते है ये पोस्ट लिखे जाने तक इस फ़िल्म ने 11वें दिन 3.85 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Raid 2 Box Office Collection

इस फ़िल्म ने हर दिन कितना कलेक्शन किया है अब ये भी जान लेते है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर रेड 2 ने 19.25 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 12 करोड़, तीसरे दिन 18 करोड़, चौथे दिन 22 करोड़, पांचवे दिन 7.5 करोड़, छठे दिन 7 करोड़, सातवें दिन 4.75 करोड़, आठवें दिन 5.25 करोड़, नवें दिन 5 करोड़ और दसवें दिन 8.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। ग्यारवें दिन इस फ़िल्म ने ये पोस्ट लिखे जाने तक 3.85 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।