Mysaa: रश्मिका मंधाना ने शुक्रवार को अपनी अपने वाली मूवी मैसा का पोस्टर जारी किया है। जिसमें वो हमें एक अलग ही किरदार में नज़र आने वाली है। रश्मिका इस गिलम के क्लियर खुद भी काफी उत्साहित है क्योंकि ये किरदार उसके लिये बिल्कुल नया है। रश्मिका का फैन बेस पूरे भारत में है और उनकी फिल्मों का इंतज़ार सभी को रहता है।
रश्मिका मंधाना ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म मैसा का पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में वो एक अलग ही लुक में नज़र आई। एस पोस्टर को देखकर उसके फैन भी काफी उत्साहित है क्योंकि इसका पोस्टर ही कुछ ऐसा है। इससे पहले रश्मिका मंधाना पुष्पा और छावा जैसी सुपरहिट फिल्मों में नज़र आ चुकी है।
रश्मिका ने मैसा का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा “मैं हमेशा आपको कुछ नया और अलग देने की कोशिश करती हूं। ये एक ऐसा किरदार है जो मैंने कभी नहीं निभाया। मैं एक लग ही दुनिया मे कदम रखने जा रही हूं। मेरा एक ऐसा रूप जिससे मैं खुद भी कभी नहीं मिली हूँ। मैं इसके लिए काफी नर्वस हूँ और उत्साहित भी हूँ।
मैसा मूवी को रविंद्र पुले डायरेक्ट कर रहे है ये इस को अनफॉर्मूला फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस बना रहा है। रविन्द्र पुले ने मैसा मूवी का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा “धैर्य के साथ बड़ा हुआ, दृढ़ इच्छा से अथक। वही दहाड़ती है सुनने लिए नहीं बल्कि डरने के लिए।
अनफॉर्मूला फिल्म्स ने भी एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो साउथ के दिग्गज स्टार एक्टर, शिवा राजकुमार, धनुष और दुलकर सलमान धन्यवाद कर रहे है। इस पोस्ट से से लगता है कि शायद ये एक्टर भी हमें इस मूवी में नज़र आ सकता है।
अगर मैसा मूवी की कहानी को बात की जाए तो ये एक एक्शन मूवी होने वाली है। जिसमें रश्मिका एक खतरनाक योद्धा का किरदार निभाने वाली है जो मैसा के पोस्टर को देखकर भी लगता है। इस पोस्टर में रश्मिका का गुस्से से भरा हुआ चेहरा और हाथ में हथियार नज़र आ रहा है।