Retro Box Office Collection: रेट्रो मूवी साउथ के सुपरस्टार सूर्या की है। यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर 1 मई को रिलीस हुई थी। वैसे 1 मई को ही साउथ की फ़िल्म हिट द थर्ड केस भी रिलीज हुई थी। आइए रेट्रो फ़िल्म के कलेक्शन के बारे में जानते है कि यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर पाई है।

रेट्रो फ़िल्म में साउथ के सुपर स्टार सूर्या लीड रोल में है। इसके अलावा उनके साथ पूजा हेगड़े एक्ट्रेस की भूमिका में नज़र आने वाली है। यह एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है जिसे कार्तिक सुब्बाराज ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी भी उन्होंने ने ही लिखी है।
अगर इस फ़िल्म के कलेक्शन की बात की जाए तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 55.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। रिलीस के पहले दिन इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 19.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन ही इस फ़िल्म की कमाई लगभग आधी रह गयी थी।
रेट्रो ने पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर 52.95 करोड़ का कलेक्शन किया है। दूसरे हफ्ते अभी तक ये फ़िल्म हर रोज 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर रही है। रविवार को शायद इसमें कुछ बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। वैसे ये फ़िल्म हिंदी में भी रिलीज की गई थी लेकिन हिंदी में ये 1 करोड़ भी नहीं कमा पाई है।