Thammudu Box Office Collection: जानिए थम्मुडु मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए कितने करोड़

Thammudu Box Office Collection: साउथ की एक नई मूवी थम्मुडु बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है। ये मूवी साउथ स्टार नितिन की है। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया है और अभी तक कितना कलेक्शन कर लिया है ये सब आगे इस पोस्ट में जानते है।

थम्मुडु मूवी थिएटर में 4 जुलाई को रिलीस हुई है और पहले दिन इसकी कमाई ठीक ठाक रही है। इस मूवी को वेणु श्रीराम ने डायरेक्ट किया है। अगर इसकी स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें हमें नितिन, सवासिका विजय और वर्षा बोलम्मा लीड रोल में नज़र आने वाले है। ये एक तेलगु एक्शन ड्रामा मूवी है और इसकी कहानी भाई बहन के रिश्ते को दिखाती है कि कैसे एक भाई हर स्थिति में अपनी बहन की रक्षा करता है।

थम्मुडु मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 3.08 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ये मूवी थिएटर में शुक्रवार को रिलीस हुई थी और इसने पहले दिन 1.9 करोड़ का कलेक्शन किया है। शनिवार को भी इस मूवी को कुछ खास फायदा नहीं मिला और इसने 1.16 करोड़ का कलेक्शन किया है। रविवार को इस मूवी ने ये पोस्ट लिखे जाने तक 2 लाख का कलेक्शन कर लिया है।