Tourist Family Box Office Collection: टूरिस्ट फैमिली मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ये एक कम बजट वाली मूवी है और अपनी शानदार कमाई से बॉक्स ऑफिस हिला डाला है। आइए जानते है टूरिस्ट फैमली मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर ली है।
टूरिस्ट फैमली एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। अगर इसके बजट की बात की जाए तो ये मूवी 14 करोड़ में बनी है और इस मूवी ने अपने बजट का लगभग 4 गुना कलेक्शन कर लिया है। अभी भी इस मूवी की कमाई जारी है और अच्छा कलेक्शन जरूरी है।
टूरिस्ट फैमली मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार पहले हफ्ते 20 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं दूसरे हफ्ते इसने 25.3 करोड़ का कलेक्शन किया है। अगर टोटल कलेक्शन की बात की जाए तो इसने बॉक्स ऑफिस पर 52.59 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। टूरिस्ट फैमिली मूवी ने ये लॉस्ट लिखे जाने तक 20वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 0.49 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
टूरिस्ट फैमिली हर रोज कितनी कमाई कर रही है अब ये भी जान लेते है। इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन 2 करोड़, दूसरे दिन 1.7 करोड़, तीसरे दिन 2.7 करोड़, चौथे दिन 3.75 करोड़, पांचवे दिन 2.55 करोड़, छठे दिन 2.5 करोड़, सातवें दिन 2.4 करोड़, आठवें दिन 2.4 करोड़, नवें दिन 3.25 करोड़, दसवें दिन 5.25 करोड़, 11वें दिन 6.15 करोड़, 12वें दिन 3.15 करोड़, 13वें दिन 2.85 करोड़, 14वें दिन 2.4 करोड़, 15वें दिन 2.25 करोड़, 16वें दिन 1.5 करोड़, 17वें दिन 2.05 करोड़, 18वें दिन 2.3 करोड़ और 19वें दिन 0.95 करोड़ का कलेक्शन किया है। ये पोस्ट लिखे जाने 20 वें दिन टूरिस्ट फैमिली मूवी ने 0.49 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।